खरगोन जिले में महेश्वर हाइडल प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने मंगलवार को श्रम विभाग का घेराव किया। ये कर्मचारी पिछले 13 महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, महेश्वर हाइडल प्रोजेक्ट का काम पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है. इसके साथ ही कर्मचारियों को वेतन मिलना भी बंद हो गया. प्रबंधन की तरफ से मिल रहे आश्वासन पूरा नहीं होने के बाद अब कर्मचारियों का सब्र का बांध टूट गया.
कर्मचारियों ने अपने वेतन की मांग को लेकर श्रम विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें उनका वेतन और वाजिब हक दिलाया जाए. इस परियोजना में काम कर रहे करीब 250 कर्मचारियों के सामने वेतन नहीं मिलने से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि पैसे नहीं होने की स्थिति में इलाज के अभाव में तीन कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है.