कर्मचारियों ने मोतीमहल के बाहर दिया धरना

ग्वालियर। संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर अपनी मांगोें को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों ने शुक्रवार एक सामूहिक अवकाश लेकर मोतीमहल स्थित संभागायुक्त कार्यालय के बाहर बैठकर धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाकर प्रदर्शन करते रहे। इसके चलते दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहा और लोग अपने काम के लिये भटकते रहे। सामूहिक अवकाश की घोषणा से कर्मचारी संगठनों ने पहले से ही कर दी थी। सामूहिक अवकाश लेने के बाद कर्मचारी अपने कार्यालय में पहुंचे जरूर लेकिन अंदर नहीं बैठे और ने ही काम किया। राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में सन्नाटा छाया रहा।

संगठन रहे हड़ताल में शामिल
एक दिन की इस सामूहिक छुट्टी में राज्य कर्मचारी संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ, लघुवेतन कर्मचारी संघ, कर्मचारी कांग्रेस, शिक्षक कांग्रेस, वन कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ, अजाक्स, निगम मंडल, लिपिक वर्ग संघ, पशु चिकित्सक संघ, आईटीआई, पटवारी संघ शामिल हुए।

  • ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगे
  • पे-बैंड 3200 के स्थान पर 4200 व 2600 के स्थान 4300 करना।
  • 1 जनवरी से 31 जुलाई के बीच का एक इंक्रीमेंट देना।
  • शिक्षकों को समय पर वेतन देना।
  • दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कर सरकारी कर्मचारी की तरह लाभ देना।
  • अध्यापक वर्ग के शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करना।
  • शिक्षकों को समय पर प्रमोशन देना।
  • 12 वर्ष पूर्ण होने पर पदनाम दिया जाए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!