भोपाल। मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की शुरु हुई बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही राज्य सरकार ने नकल रोकने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सरकार ने अफसरों को हर हाल में नकल पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं.
खास बात यह है कि सामूहिक नकल की शिकायतों वाले स्कूलों को इस बार परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है. इसी के साथ ही नकल कराने वाले शिक्षा माफियाओं पर भी नजर रखा जा रहा है.
सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य ने कहा है कि अफसरों को नकल पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि निजी और सरकारी कॉलेजों में नकल की घटनाएं नहीं होती हैं. शिक्षा माफिया के स्कूलों में नकल की शिकायतें आती हैं.