सिहोरा। आज दोपहर 12 बजे के लगभग मुकेश पिता लोचन पटेल 27 वर्ष ने कुर्रे फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास चिठ्ठी मिली है जिसमे आत्महत्या के लिए अपनी नवविवाहिता पत्नि ज्योति और ससुर लक्षमण पटेल को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। घटना के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा बना पीएम के लिये भेजा।
🏻आज था शादी का रिशेप्शन
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया की मृतक मुकेश पटेल की शादी दो दिन पहले 4 मार्च को खितौला वार्ड नं 16 में ज्योति पिता लक्षमण पटेल के साथ हुयी थी जिसकी शादी की पार्टी का कार्यक्रम आज 6 मार्च को था लेकिन आज ही यह घटना हो गयी। जिसके बाद शादी की खुशियाँ मातम में बदल गयी।
🏻नई नवेली दुल्हन और प्रेमी बनी वजह
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस को मृतक मुकेश के पास से एक चिट्ठी मिली है जिसमे मृतक ने लिखा था कि- मै पूरे होशहवास में आत्महत्या कर रहा हूँ मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नि ज्योति और ससुर लक्ष्मण पटेल हैं। मेरी पत्नि ज्योति का किसी राहुल नाम के युवक से प्रेम संबंध थे जो शादी में भी लड़की से मिलने आया था जिसके कारण आत्महत्या कर रहा हूँ। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने कुछ भी नही बता पा रहे थे।