आंदोलनकाली अतिथि शिक्षक की मौत

मण्डला। पटेहरा गांव निवासी अतिथि अशीष सिंगरौरे की सड़क हादसे में मौत हो गई। आशीष अन्य अतिथि शिक्षकों के साथ आंदोलन में शामिल होने ग्वालियर गया था। आशीष प्राथमिक शाला सलैया में 2011 से अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बताया गया कि आशीष तूफान वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 5006 से नारायणगंज लौटने के लिए निकले थे। अशोक नगर के किशनगढ़ के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में जहां आशीष सिंगरौरे पिता ओमकार सिंगरौरे (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार तीन अन्य अतिथि शिक्षक घायल हो गए। जिनका उपचार अशोकनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वाहन में सवार अन्य अतिथि शिक्षकों को मामूली चोट पहुंची है।

राज्य अध्यापक संघ ने शोक जताया
अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों में से पटेहरा निवासी आशीष सिंगरौरे कीे दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुये अतिथि शिक्षकों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। 

राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने बताया कि इन सभी अतिथि शिक्षकों के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। आशीष सिंगरौरे के पिता बी.ई.ओ. कार्यालय नारायणगंज में दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते अतिथि शिक्षक ही स्कूलों की व्यवस्था बनाये हुये हैं राज्य अध्यापक संघ मृतक आशीष सिंगरौरे के परिवार को एवं घायल अतिथि शिक्षकों को हर सम्भव आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा। 

इस हेतु राज्य अध्यापक संघ की नारायणगंज, बीजाडाण्डी और नैनपुर इकाई ने सहयोग का बीड़ा उठा लिया है। संघ के उमेश यादव,अजय मरावी, गंगाराम यादव, मोहन यादव, ओमकार मिश्रा,संजीव सोनी, ब्रजेश तिवारी,अमर सिंह चन्देला एव ंबी.ई.ओ. नारायणगंज योगेश शर्मा ने सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों से सहयोग के लिये आगे आने की अपील की है। संकुल केन्द्र बबलिया द्वारा 20000रू.की सहयोग राशि प्रदान की जायेगी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!