भोपाल। भृत्य से मारपीट के आरोपी आईएफएस अफसर विश्वनाथ एस होतगी का राज्य शासन ने पुनर्वास कर दिया है। उन्हें राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर में उप वन संरक्षक बना दिया है। साथ ही 45 आईएफएस अफसरों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। 1981 बैच के आईएफएस एमके सपरा एवं सीपी राय को प्रधान मुख्य वन संरक्षक के रूप में पदोन्न्त किया है।
सपरा एवं राय को पीसीसीएफ उत्पादन पदस्थ किया है। 6 मुख्य वन संरक्षकों को पदोन्नति के बाद अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है। दोनों आदेश शनिवार को जारी हुए। सपरा और राय सहित 1987-88 बैच के इन अफसरों की पांच फरवरी को विभागीय पदोन्नति समिति और 15 फरवरी को ट्रांसफर बोर्ड की बैठक हुई थी।