
लक्ष्मीनारायण शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समाज को आवंटित प्लाट पर शीघ्र समाज का भवन निर्माण करने एवं भोपाल में समाज का प्रांतव्यापी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज की मजबूती के लिये सभी को एकजुट किया जायें।
बैठक के अंत में मध्यप्रदेश सनाढ्य समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एमएल त्रिपाठी के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया तथा उन्हें 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। बैठक में मध्यप्रदेश सनाढय समाज के अध्यक्ष सी.बी. चंसौरिया, दत्त राजोरिया, के.के. पस्तारिया, मोहन शर्मा, रामबाबू शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा,एच.एन. बिरथरे,एस.एस. देवलिया,जी.आर.शर्मा,अखलेष रावत,चन्द्रप्रकाष उपमन्यु,मोहनबाबू शर्मा, विवके शर्मा,महेष दीक्षित, विकाष शुक्ला, षुभम शर्मा, संजीव मिश्रा, जे.पी. व्यास आदि सहित सामाजिक बंधू उपस्थित थे।