
शव रखकर किया प्रदर्शन
मुरली सिंह के ट्रेन से कूदकर आत्महत्या किए जाने के बाद परिजनो ने शव को भालूमाडा थाने के सामने रखकर न्याय की मांग करते हु ए बताया कि मुरली सिंह का 2 लाख 40 हजार रूपए आईसीआई बैंक में जमा करने के नाम से ले जाने वाले संतोष सिंह परमार निवासी जमुना कॉलरी के द्वारा हडप कर लिया गया था जिसके कारण मृतक दुखी रहते थे, जिसकी शिकायत भी भालूमाडा थाने किए जाने के साथ आईजी, एसपी तथा कलेक्टर अनूपपुर को पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया था और जिनके निर्देशन में 2 अक्टूबर 2015 को आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, लेकिन आरोपी आज भी पुलिस की गिरफत से बाहर है।
यह लगाए आरोप
परिजनो ने कहा कि पुलिस द्वारा संतोष सिंह परमार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार व धोखाधडी की जांच सही तरीके से नहीं की गई और राजनीतिक दवाब के कारण लेट लतीफी करते रहे। आईजी के निर्देशन पर मामला तो दर्ज किया गया लेकिन बाद पुलिस ने उसे बिना गिरफ्तार किए भागने का मौंका दिया।
आश्वासन के बाद किया अंतिम संस्कार
एसडीओपी आर. भार्वे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनो को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया और तत्काल पुलिस टीम का गठित की गई जिसके बाद परिजनो ने आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए ले गए। मुरली सिंह के शव को थाना भालूमाडा के सामने रख न्याय की मांग करने वाले में परिजनो के साथ पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध ङ्क्षसह, विकास जायसवाल, चुनचुन सिंह, महेन्द्र, अमित सिंह, लालबहादुर जायसवाल, उदय सिंह सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है
घटना स्थल चूंकि जीआरपी क्षेत्र का है वहां पर जांच व आवश्यक कानूनी कार्यवाही हुई है, फिर भी हम मामले की जांच करते हुए आरोपी को तत्काल गिरप्तार करेगे।
ए.आर. भार्वे, एसडीओपी कोतमा