टीआई समेत पुलिसटीम ने वर्दी में छुए भाजपा नेता के पैर

ग्वालियर। एक गोदाम में लगी आग के बाद स्थिति संभालने खड़े टीआई का उस समय अलग ही रूप देखने को मिला जब घटनास्थल पर एमएलए जयभानसिंह पवैया पहुंचे। एमएलए को देखते ही टीआई तुरंत कार के पास गए और जयभानसिंह के उतरते ही उनके पैर छुए। इस दौरान टीआई अपनी वर्दी में ही थे। 

टीआई एसएस सिकरवार के बाद और उनके साथी कर्मचारियों ने भी विधायक के पैर छुए। यहां देखने लायक ये था कि टीआई के पैर छूने के दौरान विधायक जयभानसिंह ने एक बार भी सिकरवार की ओर देखा तक नहीं और बस हाथ उठाकर आशीर्वाद दे दिया। इसके बाद टीआई ने विधायक को घटनास्थल का जायजा करवाया और उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी। थोड़ी देर वहां रुकने के बाद विधायक जयभानसिंह वापस अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए। जिसके बाद एक बार फिर टीआई और पुलिसकर्मियों ने विधायक के पैर छुए। ये पूरा नजारा देख मौके पर मौजूद लोग भी हैरान दिखे। जो टीआई और पुलिस उनके ऊपर वर्दी का रौब दिखाते हैं, वही पुलिसवाले एक राजनेता के सामने जिस तरह का व्यवहार करते दिखे उससे वर्दी का सम्मान धूमिल होता नजर आया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!