
कई इलाकों में लगातार पीछा करने के बाद कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने कार की घेराबंदी कर दी और फिर कार से युवक को उतार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दिनदहाड़े सड़क पर चली गोलियों के कारण इलाके में दहशत फैल गई और ये घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान विनीत पांडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक भिंड में ही तैनात आरक्षक का बेटा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।