छतरपुर। रिहायशी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान जब्त किया है। यहां 13 पेटी जिलेटिन की छड़ें और 12 पेटी अमाेनियम नाइट्रेट सहित विस्फोट में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य चीजें बरामद हुईं हैं। यह मात्रा इतनी अधिक घातक है कि आधे छतरपुर को तबाह कर सकती है।
बमीठा थाना पुलिस अंदेशा जता रही है कि आसपास की खदानों में विस्फोट के लिए यह विस्फोटक सामान लाया गया होगा। मगर फिलहाल इस इलाके में कोई भी खदान अधिकृत रूप से चालू नहीं है। ऐसे में विस्फोटक सामान के अवैध होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
बताया गया कि इन आरोपियों के पास विस्फोटक से सम्बंधित जरूरी कागजात भी नहीं मिले। पुलिस ने मौके से विस्फोटक रखने वाले राजेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।