
जानकारी के मुताबिक, मुरैना के पहाड़गड़ इलाके में वन विभाग की टीम अवैध उत्खनन को लेकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें चार ट्रैक्टर दिखे जिनमें रेत भरी हुई थी.
विभाग की टीम को देख दो ट्रैक्टर चालक स्पीड बढ़ाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं दो अन्य को टीम ने पीछा करते हुए ग्वालियर के रायरु इलाके में रोक लिया. इन ट्रैक्टरों को जब टीम अपने साथ ले जाने लगी तो रास्ते में लल्लू नाम के चालक ने स्पीड बढ़ाते हुए अपना ट्रैक्टर से वन विभाग की गाड़ी में टक्कर मार दी.
इस टक्कर से गाड़ी का एक हिस्सा ट्रैक्टर में फंस गया. ज्यादा स्पीड होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन भी बिगड़ गया और वो पलटकर सड़क से नीचे जा गिरा. इस हादसे में कार में बैठा सिपाही नरेंद्र शर्मा ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर चालक लल्लू को भी काफी चोट आई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही नूराबाद निवासी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.