रेत माफिया के ट्रेक्टर से कुचलकर सिपाही की मौत

मुरैना। अवैध रेत से भरी ट्रॉली को पकड़ने के लिए पहुंचे वन विभाग की टीम से बचने के लिए टैक्टर चालक ने कार को टक्कर मार दी. इस टक्कर से से कार और ट्रैक्टर पलट गए, जिससे विभाग के एक सिपाही ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुरैना के पहाड़गड़ इलाके में वन विभाग की टीम अवैध उत्खनन को लेकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें चार ट्रैक्टर दिखे जिनमें रेत भरी हुई थी.

विभाग की टीम को देख दो ट्रैक्टर चालक स्पीड बढ़ाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं दो अन्य को टीम ने पीछा करते हुए ग्वालियर के रायरु इलाके में रोक लिया. इन ट्रैक्टरों को जब टीम अपने साथ ले जाने लगी तो रास्ते में लल्लू नाम के चालक ने स्पीड बढ़ाते हुए अपना ट्रैक्टर से वन विभाग की गाड़ी में टक्कर मार दी.

इस टक्कर से गाड़ी का एक हिस्सा ट्रैक्टर में फंस गया. ज्यादा स्पीड होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन भी बिगड़ गया और वो पलटकर सड़क से नीचे जा गिरा. इस हादसे में कार में बैठा सिपाही नरेंद्र शर्मा ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर चालक लल्लू को भी काफी चोट आई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही नूराबाद निवासी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!