
वहीं, छात्रा के परिजन और ग्रामीण इसके पीछे इसी स्कूल के शिक्षक सेवकराम पाटीदार पर आरोप लगा रहे है। उनके मुताबिक, सेवकराम पाटीदार इस छात्रा को अपनी बाइक पर लेकर जा रहा था और दोनों कुएं में गिर गए थे। शिक्षक उसे कथित तौर पर अपने साथ घर छोड़ने की बात कहकर ले गया था, लेकिन उसने छात्रा को घर पर नहीं छोड़ा था। छात्रा ने तहसीलदार को दिए बयान में प्राचार्य पर ही गंभीर आरोप लगाए है।
इस बीच पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर शिक्षक सेवकराम पाटीदार को हिरासत में ले लिया है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि छात्रा, परिजन और ग्रामीणों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।