
जानकारी के मुताबिक, सोमवार अलसुबह रांझी तुलसी नगर निवासी योगेन्द्र कुमार केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ओएफके स्थि वेस्ट लैंड इलाके से गुजर रहा था. उसी दौरान अचानक पास ही लगे छत्ते से बड़ी संख्या में मधुमक्खियां निकल पड़ीं और राहगीरों पर हमला बोल दिया.
हमले में घायल कुछ राहगीर तो वहां से जैसे-तैसे भाग निकले, लेकिन योगेंद्र कहीं छिपने के चक्कर में वहां फंसकर रह गया और आक्रामक मधुमक्खियों ने युवक के शरीर में जगह-जगह डंक मार दिए. हमला इतना खतरनाक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर खमरिया थाना पुलिस मधुमक्खियों की हलचल शांत होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रैफर कर मामले की जांच शुरू कर दी है.