मथुरा की तंग गलियों से परेशान अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी ने एक नैनो कार खरीदी है. यहां से सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह इसे स्वयं चलाएंगी. मथुरा की सांसद के मुताबिक उन्होंने नैनो अपने राजनीतिक कार्यों और क्षेत्र में भागदौड़ करने के लिए खरीदी है.
बता दें कि हेमा मालिनी शहर की तंग गलियों को चौड़ा करने के लिए कई बार प्रशासन से बोल चुकी हैं. लेकिन कोई प्रोग्रेस न होने पर उन्होंने यह कदम उठाया है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में ऐसा कुछ भी जिक्र नहीं किया लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और शहर में यही चर्चा है कि वे सकरी गलियों और जाम की समस्या से निपटने के लिए यह कदम उठाया है.
हेमा ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने नैनो वृंदावन में उपयोग करने के लिए खरीदी है. मैं आशा करती हूं कि वहां इसे मैं स्वयं चलाऊंगी." उनकी नैनो बैंगनी रंग की है. उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की.