
मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन के उपाध्यक्ष श्री देवराज सिंह परिहार, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय श्री विजय बहादुर सिंह बुंदेला एवं श्री महेन्द्र यादव, खादी तथा ग्रामोद्योग बार्ड के अध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा, पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री एस.के. मुद्दीन और पाठ्य-पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया गया है।