
मनाया गया स्वच्छता दिवस
संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी संघ द्वारा हडताल के 12वें दिवस को संविदा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। तथापि इस अभियान के माध्यम से सभी संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तिपान नदी जाकर बोरी बंधान का कार्य किया। स्वच्छता दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाकर श्रमदान किया गया। इसके माध्यम से वो अपने श्रमदान का प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं के बारे में लोगों को अवगत करा रहे थे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हैसियत बधुंआ मजदूरों की तरह है जिनका जीवन यापन हमेशा कठिनाईयों से भरा होता है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नारों के माध्यम से आजादी की बात करते हुये संविदा नीति, बधुंआ मजदूरी, शोषण नीति, से अपने को मुक्त करने की बात कही।