भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मानहानि के एक केस में केंद्रीय मंत्री उमा भारती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा, जिसके बाद उमा भारती मुश्किल में घिर गई हैं। मानहानि के केस में मंगलवार को उमा भारती को कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन आज सुबह वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। मंगलवार को कोर्ट में मीडिएशन फाइल किया जाना था। इसके बाद काउंसलिंग शुरू होती।
फरवरी को दोनों की तरफ से मीडिएशन फाइल करने को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों के वकील ने प्रस्ताव रखा था। जिस पर जज ने सहमति दे दी थी। इसके आधार पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती भोपाल पहुंच गई थी। वो सोमवार को हेलीकाप्टर से महाकाल का दर्शन करके शाम को लौट आईं, लेकिन सूत्रों के अनुसार दिग्गी ने सार्वजनिक माफी मांगने के शर्त रखने के कारण पंजाब मेल से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
क्या है पूरा मामला
उमा भारती ने दिग्गी पर वर्ष 2003 विधानसभा के चुनाव के दौरान 15 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। इसको लेकर दिग्गी ने मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। अभी तक इस कथित घोटाले को लेकर उमा भारती के तरफ से कोई भी सुबूत पेश नहीं किया गया है। अब यह मामला समझौता की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसी साल के 5 फरवरी को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को भाई बहन बताकर मामला आपसी सहमति से सुलझाने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया था।