अनिल गुप्ता/भोपाल। पन्ना में गायब हो रहे हीरों का मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच गया है। खबर है कि कुछ दिनों पहले 78 और 200 कैरेट के दो हीरे ऐसी खदानों से निकले हैं, जो या तो बंद हो गईं या अवैध थीं। इनकी कीमत 150 करोड़ रु. बताई जा रही है। मामले पर पीएचई मंत्री कुसुम मेहदेले ने मुख्यमंत्री को नोटशीट लिखकर कहा है कि पन्ना में हीरे की कालाबाजारी हो रही है। इसलिए हीरा उत्खनन व कारोबार के लिए कोई नीति जरूरी है। माइनिंग विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं।
दो हीरों का सच
खदान से निकला 78 कैरेट का हीरा मुंबई में 55 करोड़ रु. में बेचा गया। दूसरा हीरा 200 कैरेट का बताया जा रहा है। माइनिंग अधिकारी इसे कांच का टुकड़ा बता रहे हैं। कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है।
अधिकारी बोले
दावा जो भी हो, लेकिन घोषित रूप से पन्ना में 54 कैरेट से ज्यादा का हीरा अब तक नहीं निकला है।
हीरा अधिकारी पर आरोप
मेहदेले ने पन्ना के जिला माइनिंग अफसर रमेश दीक्षित पर हीरों की कालाबाजारी का अारोप लगाया है।