
अपर संचालक शिक्षा विभाग एवं जिला पंचायत के सीईओ धनंजय मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाव का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक शिवा गुप्ता, सहायक शिक्षक और पर्यवेक्षक अरुणा त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय गुर्जरा के पास पर्स में मोबाइल पाया गया.
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी निर्देशों में परीक्षा कक्ष में कोई भी पर्यवेक्षक मोबाइल, कैलकुलेटर, पेजर लेकर प्रवेश नहीं करेगा. इस लापरवाही की वजह से तत्काल प्रभाव से शिवा गुप्ता और अरुणा त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, पिपरौआकलां एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाव केन्द्राध्यक्षों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने और केन्द्रों में पाई गई अनियमितता की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सरकारी स्कूल क्रमांक 2 में चार पर्यवेक्षकों के पास बंद मोबाइल पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.