शहडोल। जिला मुख्यालय के समीप पेशी से लौट रहे पांच कैदी पुलिस वाहन का दरवाजा तोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस उनकी छानबीन में जुट गई है. शहडोल जेल से पांच कैदियों को अनूपपुर कोर्ट में पेशी पर ले जाया गया था. लौटते वक्त सोहागपुर थाना इलाके के जमुई गांव के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, जहां जाम लगने के कारण वाहन रुका था, तभी कैदी पीछे का दरवाजा तोड़कर भाग निकले.
अनूपपुर एसपी के मुताबिक, जिले में जेल न होने से कैदियों को शहडोल जेल में रखा जाता है. इसलिए उन्हें पेशी पर यहां लाया गया था. फरार कैदियों में चरका, लल्लू, मोनू, दुर्गेश एनडीपीएस और एक शंकर हत्या का आरोपी है. देर रात तक सर्चिंग करने पर उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीमें पांचों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहीं हैं. वहीं, जिले की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी है.