भोपाल। केंद्र की यूपीए सरकार को महंगाई के मोर्चे पर घेरकर आम चुनावों में शिकस्त देने वाली भाजपा के राष्ट्रीय नेता ने ही अब महंगाई को निमंत्रण दे डाला. हालांकि, यह सब उनकी जुबान फिसलने के कारण हुआ.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे पहुंचे. यहां पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सहस्त्रबुद्ध यह कहना चाहते थे कि केंद्र सरकार का महंगाई पर नियंत्रण है, पर उनके मुंह से निकल गया है कि, 'महंगाई को निमंत्रण है'
विनय सहस्त्रबुद्धे ने जुबान फिसलने के लिए क्षमा नहीं मांगी बल्कि कंफ्यूज करने के लिए तुरंत मुद्दा बदला और देश विरोधी ताकतों को कोसना शुरू कर दिया. उन्होंने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र की मौत और जेएनयू मसले को देश विरोधी ताकतों की देन बताया.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में हाल में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को दुबारा अध्यक्ष चुना गया है. जिसके बाद से यह पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और विनय सहस्त्रबुद्धे समेत प्रदेश के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक की शुरूआत कन्या पूजन के साथ हुई.