
ये पूरा मामला नानपुरा थाने के सेजगांव के प्राथमिक स्कूल का है. जहां शनिवार सुबह जब स्कूल के एक कमरे का ताला खोला गया तो सबके होश उड़ गए. कमरे के अंदर जाने पर उन्हें वहां एक महिला की लाश पड़ी हुई थी.
लाश मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर नानपुर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. महिला की पहचान शाहबाई के रूप में होने पर जब उसके पति ढेडिया को ढूंढा गया तो पता चला कि वो घर से गायब है. इस वजह से पुलिस इस वारदात के पीछे पति का ही हाथ मान रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही पूरा मामला साफ हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.