
उधर, नरसिंहपुर में 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर में 42 नकलची पकड़े गए. वहीं, डिंडौरी में 19 नकल प्रकरण बनाए गए. इसके अलावा नरसिंहपुर के गोटेगांव में नकल के चलते तीन केंद्राध्यक्षों को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले नकल के लिए कुख्यात भिंड के हेवतपुरा परीक्षा केंद्र पर सर्चिंग के दौरान परीक्षार्थियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल और अन्य नकल सामग्री बरामद हो चुकी है.