
महिला ने बताया कि वह अनाथ थी और घरेलू काम करके जीवनयापन करती थी। शादी के बाद कुछ दिन तो पति ने ठीक रखा, बाद में देह व्यापार में झोंक दिया। कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन गवाह न होने से कुछ नहीं हुआ। कुछ दिन पहले लोगों ने सेंटर से मिलवाया।
सेंटर ने पति को काउंसिलिंग के लिए महिला थाने बुलवाया। पति को लगा कि वह फंस गया है तो उसने जहर खा लिया। बच्चे उसी के पास थे। सोमवार को पति की मौत हो गई। महिला ससुराल नहीं जाना चाहती है और बच्चों को साथ में रखना चाहती है।