पति कहता था बर्तन से अच्छा होता है बिस्तर

इंदौर। पति कहता था बर्तन मांजने से अच्छा तो देह व्यापार है। जैसे-तैसे महिला छूटी और एक एनजीओ से मिलकर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने पति को मिलने बुलाया तो उसने जहर खाकर जान दे दी और मृत्युपूर्व बयान में पत्नी को चरित्रहीन बता दिया। महिला ने डीआईजी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मंगलवार को जनसुनवाई में राहत महिला रिसर्च सेंटर की काउंसलर सपना सिसोदिया उदय नगर की एक महिला को लेकर पहुंची।

महिला ने बताया कि वह अनाथ थी और घरेलू काम करके जीवनयापन करती थी। शादी के बाद कुछ दिन तो पति ने ठीक रखा, बाद में देह व्यापार में झोंक दिया। कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन गवाह न होने से कुछ नहीं हुआ। कुछ दिन पहले लोगों ने सेंटर से मिलवाया।

सेंटर ने पति को काउंसिलिंग के लिए महिला थाने बुलवाया। पति को लगा कि वह फंस गया है तो उसने जहर खा लिया। बच्चे उसी के पास थे। सोमवार को पति की मौत हो गई। महिला ससुराल नहीं जाना चाहती है और बच्चों को साथ में रखना चाहती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!