बिहार की राजधानी पटना में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। सिटी की अगमकुआं थाना पुलिस ने टीवी टावर स्थित एक मकान में छापेमारी कर इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस दौरान मौके से अवैध गोरख धंधे में संलिप्त चार लड़कियों और दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है।
बहादुरपुर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि अवैध सेक्स रैकेट की संचालिका को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि अगमकुआं के टीवी टावर स्थित एक चिकित्सक के मकान को किराये पर लेकर इस सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। इस सेक्स रैकेट को उक्त स्थान पर पिछले 6 माह से संचालित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ में जुटी है और मामले की पड़ताल कर रही है।