
इस बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भाषण हुआ। भाषण में अमित शाह ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनावों में सोशल मीडिया का बड़ा रोल होगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें। अमित शाह ने लगभग फरमान जारी करते हुए कहा कि विधायक को कम से कम 25 हजार और सांसद को कम से कम 50 हजार लाइक सोशल मीडिया पर मिलने चाहिए। यानी विधायकों और सांसदों के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होने चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी यूपी के लिए अलग से सोशल मीडिया विंग बनाएगी। अपने भाषण के दौरान अमित शाह तो यहां तक कह गए कि टिकट बांटते समय भी यह ध्यान रखा जाएगा कि सोशल मीडिया पर कौन कितना लोकप्रिय है। इसके साथ ही भाजपा ने पूरे यूपी में 10 हजार गाड़ियों पर पार्टी का झंडा और बैनर लगाने का फैसला किया है। इन पर मिशन 2017 के नारे लिखे रहेंगे।