जज के अंडरगार्मेंट्स धोने से इंकार करने वाली महिला कर्मचारी को नोटिस

नयी दिल्ली। तमिलनाडु की एक अदालत के जज ने महिला ऑफिस असिस्टेंट के खिलाफ इसलिए मीमो जारी कर दिया क्योंकि महिला कर्मचारी ने जज के अंडरगार्मेंट धोने से इंकार कर दिया। जज ने 47 साल की दलित महिला कर्मचारी को ये मीमो जारी किया तो महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। 

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यामंगलम कोर्ट के सबऑर्डिनेट जज डी सेल्वम के हस्ताक्षर किए इस मीमो में लिखा गया है कि महिला ने जज के घर में रखे गए अंदरूनी कपड़ों को धोने में नाकाम किया और सवाल किए जाने पर अहंकारी भाषा में जवाब दिया। ऐसे में वो जवाब दें कि उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों ना हो। 

इस मीमो का जवाब देते हुए महिला ने 4 फरवरी को भेजे जवाब में कहा कि उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई को बंद किया जाए। महिला ने ये भी कहा कि मैं विनम्रता से स्वीकार करती हूं कि भविष्य में अपनी ड्यूटी का अच्छी तरह से पालन करूंगी। हलांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। साल 2012 में महिला कर्मचारी को इसलिए निकाल दिया गया था, क्योंकि उसने जज के घर में फिश करी बनाने से इंकार कर दिया था।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!