
मामला छतरपुर जिले के गड़ी मलहरा के उर्दमऊ गांव का है. जहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ हुए जुल्म की दास्तां सुनकर पुलिसकर्मी भी कांप उठे. यहां रहने वाले एक शख्स की पत्नी की काफी समय पहले मौत हो गई थी.
मां की मौत के बाद नाबालिग बेटी अपने पिता के साथ रहती थी, जबकि उसका बड़ा भाई दूसरे शहर में नौकरी करता था. पिता ने पिछले डेढ़ साल से इस बेटी पर जुल्म ढहा रखा था. वो शराब के नशे में उसके साथ रेप करता रहा और इस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई. वहशी पिता ने यह बात सब से छुपाकर रखी और बेटी के डिलेवरी होते ही नवजात बच्चे को भी तालाब में डूबोकर मार दिया.
आरोपी की इसी करतूत के बाद उसकी पोल खुली. पुलिस ने नवजात बच्चे की मौत के मामले में उससे पूछताछ की तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा.
जांच अधिकारी ने उसकी बेटी को विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने पिता की हैवानियत सबके सामने उजागर कर दी. पीड़िता ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से वो हर पल पिता के जुल्म का शिकार होती रही. पिता हर बार शराब के नशे में उसके साथ गलत हरकत करता और वो किसी को कुछ नहीं बता पाती.
अब पुलिस ने बेटी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में आरोपी अपना जुर्म कबूल करते हुए शराब के नशे में गलती होने की दुहाई दे रहा है.