
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम जिले भर के अतिथि शिक्षकों ने तय किया कि रविवार को मृतक अतिथि शिक्षक आशीष सिंगरौरे के शव को रखकर चक्का जाम किया जाएगा। तय समय अनुसार रविवार की सुबह से बस स्टैंड में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक एकत्रित हो गए। आशीष सिंगरौरे का शव गृहग्राम पटेहरा रात में ही पहुंच चुका था। अधिकारियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और अतिथि शिक्षकों को संयम से काम लेने की अपील की। काफी बातचीत के बाद आखिर अतिथि शिक्षक मान गए।