
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम साढ़े चार बजे नगर पालिका के कर्मचारी चमन श्रीवास, राजेश मार्को साप्ताहिक बाजार की वसूली कर रहे थे तभी बाजार में वार्ड नं 3 के पार्षद गोपाल चक्रवर्ती और वार्ड नं 1 की पार्षद लक्ष्मी चौधरी का पुत्र प्रमोद चौधरी ने कर्मचारियों से भरे बाजार में नपा सीएमओ के बंगले के सामने रुपये की मांग करते हुए कर्मचारियों से रसीद बुक और नोट को छुड़ा कर फाड़ दिए जिसके बाद घटना की शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज करायी पुलिस ने आवेदकों की शिकायत पर मामले को जाँच में ले लिया है। जबकि नगर पालिका के कर्मचारी लक्ष्मी खरे ने मौके पर पहुंच कर समझोता कराया और कर्मचारियों के साथ जा कर थाने में शिकायत दर्ज करायी।
🏻मिलीभगत से होती है वसूली
ज्ञात हो की इसके पहले भी वसूली को लेकर छुटपुट विवाद होते रहे हैं और कुछ दिन पूर्व ही नगर पालिका ने ठेका निरस्त करके नगर पालिका अधिकारी के द्वारा बाजार वसूली के लिए कर्मचारियों को ही नियुक्त किया गया था जिसके बाद भी खितौला बायपास में अबैध बसूली का काम धड़ल्ले से चल रहा था । जिसमे नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के गुर्गे और कर्मचारियों की मिलीभगत से अबैध वसूली चल रही थी। जबकि सोमवार को बाजार के दिन नगर पालिका कर्मचारी से पार्षद एवम् पार्षद पुत्र के द्वारा रुपयों की मांग को लेकर आपस में भिड़ते नजर आये और इसी बीच पार्षद गोपाल चक्रवर्ती और पार्षद पुत्र प्रमोद चौधरी ने गाली गलौज करते हुए रसीद बुक और नोट फाड़ दिए।जबकि इस संबंध में नपा के सीएमओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।