बुरहानुपर। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में शर्म यात्रा निकालने के निर्देश दिये. यह यात्रा गांव के हर घर में जाकर शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिये प्रेरित करने के लिए निकाली जायेगी. इसी प्रकार खुले में शौच मुक्त वाली ग्राम पंचायतों में गर्व यात्रा निकाली जायेंगी.
दरअसल, गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे शौचालय निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस दौरान कलेक्टर जे.पी.आईरीन सिंथिया ने आदेश देते हुए कहा शर्म यात्रा में निगरानी समिति सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वानर सेना, एडीओ, पीसीओ, उपयंत्रियों को शामिल कर गांव में यात्रा निकालेंगे.
कलेक्टर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में प्रातः 4 बजे से गांव में निगरानी समिति, सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उपयंत्री, एडीओ, पीसीओ के साथ समन्यक स्थापित कर ग्रामीणों को खुले में शौच बंद करने हेतु मॉनीटरिंग करें. ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दे.
उन्होंने आवंटित ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों से ग्रामों में चल रहे शौचालय निर्माण की प्रगति एवं स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये.