किक आउट होंगी अंगूरी भाभी | सई पकड़े हैं

टीवी पर लोकप्रियता के मामले में 'अंगूरी भाभी' यानी शिल्पा शिंदे ने बेहद कम वक्त में खासी जगह बना ली। लेकिन लगता है ‍कि यह सफलता उन्हें हजम नहीं हो पा रही है। शिल्पा शिंदे इन दिनों अपने नखरों को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि जल्दी ही उन्हें उनके लोकप्रिय शो 'भाभीजी घर पर हैं' से बाहर किया जा सकता है।

चर्चा है कि चैनल ने इस किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश भी शुरू कर दी है। खबरी ने बताया ' शिल्पा के नखरे सेट पर काफी बढ़ गए हैं। वे प्रोडक्शन टीम के लोगों के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं। कपड़ों, हेयर आदि के लिए उनकी खास डिमांड होती है जो टीम पूरी नहीं कर पा रही है। इसके अलावा, वे फीस बढ़ाने की मांग भी कर रही हैं।'

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा भी था कि उन्हें चैनल से दिक्कत है। शिल्पा ने कहा था 'मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। धमकी भी दे रहे हैं कि यदि मैंने किसी और चैनल पर काम किया तो मेरे करियर को तबाह कर देंगे। मैं मुसीबत के समय उनके साथ रही। सोचा था कि जब मुझे जरूरत होगी तो वे मेरा साथ देंगे। मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई है। जहां तक फीस बढ़ाने की मांग की बात है तो यह मेरा अधिकार है। शो को एक साल हो गया है, इसलिए फीस रिवाइज्ड होनी चाहिए।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!