
चर्चा है कि चैनल ने इस किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश भी शुरू कर दी है। खबरी ने बताया ' शिल्पा के नखरे सेट पर काफी बढ़ गए हैं। वे प्रोडक्शन टीम के लोगों के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं। कपड़ों, हेयर आदि के लिए उनकी खास डिमांड होती है जो टीम पूरी नहीं कर पा रही है। इसके अलावा, वे फीस बढ़ाने की मांग भी कर रही हैं।'
बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा भी था कि उन्हें चैनल से दिक्कत है। शिल्पा ने कहा था 'मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। धमकी भी दे रहे हैं कि यदि मैंने किसी और चैनल पर काम किया तो मेरे करियर को तबाह कर देंगे। मैं मुसीबत के समय उनके साथ रही। सोचा था कि जब मुझे जरूरत होगी तो वे मेरा साथ देंगे। मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई है। जहां तक फीस बढ़ाने की मांग की बात है तो यह मेरा अधिकार है। शो को एक साल हो गया है, इसलिए फीस रिवाइज्ड होनी चाहिए।'