
कांग्रेस, भाजपा और राकांपा को छोड़ कर बाकी सभी राष्ट्रीय दलों की 2010-11 से 2014-15 तक की अवधि की कुल आय 4,261.23 करोड़ रही। ये आंकड़े इन पार्टियों द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न्स के आधार पर एकत्र किए गए हैं। राजनीतिक दलों की आय का सबसे बड़ा स्रोत स्वैच्छिक योगदान और डोनेशन होता है।
भाजपा की 87.93 प्रतिशत आय इस तरह हुई जबकि कांग्रेस को इन स्रोतों से 10.93 प्रतिशत धन मिला। बहुजन समाज पार्टी की कुल आय 391.21 करोड़ रही जिसका 54.39 प्रतिशत भाग स्वैच्छिक योगदान से आया। माकपा ने 552.30 करोड़ की आय अर्जित की।