टाइमकीपर के खिलाफ धरने पर बैठे शिक्षामंत्री

उज्जैन। नगर निगम द्वारा नियम विरुद्ध बने दो मकानों का अवैध हिस्सा शुक्रवार को तोड़े जाने से नाराज स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन धरने पर बैठ गए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त अविनाश लवानिया को मौके से फोन कर संबंधित कार्यपालन यंत्री रामबाबू शर्मा और टाइमकीपर गोपाल गोयल को सस्पेंड करने को कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि आपके मातहत अफसर सरकार को डुबोएंगे और हमको भी। गरीबों के साथ अन्याय करना ठीक नहीं है। बेगमपुरा में प्लॉट नंबर 129 पर दिनेश परमार और 131 पर शांतिबाई नारायण द्वारा सेटबैक छोड़े बिना बनाए गए मकान को शुक्रवार दोपहर निगमकर्मियों ने तोड़ दिया था।

कार्रवाई का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया और शिकायत मंत्री से कर दी। इस पर मंत्री मौके पर पहुंचे और आधे घंटे तक धरना दिया। उन्होंने निगम आयुक्त से यह भी कहा जोन 3 के कार्यपालन यंत्री रामबाबू शर्मा से मैंने कहा था, फिर भी कुछ हिस्सा तुड़वा दिया। जनता को मैं क्या जवाब दूं। हालांकि देर शाम तक कार्यपालन यंत्री और टाइमकीपर पर कार्रवाई नहीं की गई थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!