
उन्होंने यह भी कहा कि आपके मातहत अफसर सरकार को डुबोएंगे और हमको भी। गरीबों के साथ अन्याय करना ठीक नहीं है। बेगमपुरा में प्लॉट नंबर 129 पर दिनेश परमार और 131 पर शांतिबाई नारायण द्वारा सेटबैक छोड़े बिना बनाए गए मकान को शुक्रवार दोपहर निगमकर्मियों ने तोड़ दिया था।
कार्रवाई का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया और शिकायत मंत्री से कर दी। इस पर मंत्री मौके पर पहुंचे और आधे घंटे तक धरना दिया। उन्होंने निगम आयुक्त से यह भी कहा जोन 3 के कार्यपालन यंत्री रामबाबू शर्मा से मैंने कहा था, फिर भी कुछ हिस्सा तुड़वा दिया। जनता को मैं क्या जवाब दूं। हालांकि देर शाम तक कार्यपालन यंत्री और टाइमकीपर पर कार्रवाई नहीं की गई थी।