महिला कर्मचारी भिड़ीं: खीर से भरी बाल्टी दे मारी

सिहोरा। मंगलवार की दोपहर भाटादौन के आंगनबाड़ी में महिला दिवस का कार्यक्रम चल रहा था जिसमे कार्यक्रम के दौरान ही आंगनबाड़ी केंद्र में ही सहायिका ने अपनी कार्यकर्ता के ऊपर खीर से भरी बाल्टी दे मारी और झुमट पड़ी जिसके बाद मध्यान भोजन समूह की अध्यक्ष ने बीच बचाव करते हुये छुड़वाया। जिसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने डायल 100 में की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटादौन के आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को महिला दिवस का कार्यक्रम हो रहा था तभी कार्यक्रम के दौरान ही सहायिका अनीता दाहिया 40 वर्ष ने कार्यकर्ता उर्मिला पटेल पर खाना परोसने को लेकर कहासुनी हुई और सहायिका ने सीधे बाल्टी उठाकर उर्मिला को दे मारी जिसके बाद सहायिका सीधे कार्यकर्ता से लिपट पड़ी मौके पर उपस्थित महिलाओं ने बीच वचाव करते हुए सहायिका के चंगुल से कार्यकर्ता को छुड़वाया जिसमे  उर्मिला पटेल के पैर का अंगूठा कटा और हाथ में चोट आई जिसके बाद सहायिका का पति अवधेश दाहिया भी गाली- गलौज करते हुए कार्यकर्त्ता को धमकाने लगा ।जिसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने खितौला थाने की डायल सौ को दी ।लेकिन पुलिस सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची ।

🏻एक दिन पहले भी हुआ था विवाद
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला पटेल ने बताया की मारपीट की घटना के एक दिन पहले सोमवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बच्चों को खाना खिलाने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे सहायिका ने अभद्रता करते हुए मारपीट की थी जिसकी शिकायत उर्मिला पटेल ने अपनी परियोजना अधिकारी को की थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने की वजह से दूसरे दिन दोबारा विवाद हुआ ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!