
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटादौन के आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को महिला दिवस का कार्यक्रम हो रहा था तभी कार्यक्रम के दौरान ही सहायिका अनीता दाहिया 40 वर्ष ने कार्यकर्ता उर्मिला पटेल पर खाना परोसने को लेकर कहासुनी हुई और सहायिका ने सीधे बाल्टी उठाकर उर्मिला को दे मारी जिसके बाद सहायिका सीधे कार्यकर्ता से लिपट पड़ी मौके पर उपस्थित महिलाओं ने बीच वचाव करते हुए सहायिका के चंगुल से कार्यकर्ता को छुड़वाया जिसमे उर्मिला पटेल के पैर का अंगूठा कटा और हाथ में चोट आई जिसके बाद सहायिका का पति अवधेश दाहिया भी गाली- गलौज करते हुए कार्यकर्त्ता को धमकाने लगा ।जिसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने खितौला थाने की डायल सौ को दी ।लेकिन पुलिस सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची ।
🏻एक दिन पहले भी हुआ था विवाद
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला पटेल ने बताया की मारपीट की घटना के एक दिन पहले सोमवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बच्चों को खाना खिलाने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे सहायिका ने अभद्रता करते हुए मारपीट की थी जिसकी शिकायत उर्मिला पटेल ने अपनी परियोजना अधिकारी को की थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने की वजह से दूसरे दिन दोबारा विवाद हुआ ।