शिवराज गुस्साए तो पंचायतकर्मी भी भड़क गए, दिया अल्टीमेटम

भोपाल। मप्र में चल रही पंचायतकर्मियों की हड़ताल में अब पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हो गए हैं। पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह आंदोलनकर्मियों पर गुस्सा गए थे, जवाब में पंचायतकर्मी भी भड़क गए। हड़ताल तेज हो गई। पंचायत प्रतिनिधि भी कर्मचारियों के साथ आ गए। त्रि-स्तरीय पंचायत संघ ने चेतावनी दी है कि सात दिन के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे भोपाल में डेरा डालेंगे.

पूरे प्रदेश में एक पखवाड़े से ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं. प्रदेश की 23 हजार पंचायतों में तालाबंदी जारी है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समेत कई समस्याएं अब विकराल रूप लेती जा रही हैं.

यही नहीं, प्रदेश में मनरेगा के काम पूरी तरह ठप्प हैं. वहीं, मजदूरों का पलायन भी शुरू हो गया है. पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्थाएं नहीं कीं, तो ग्रामीण क्षेत्रों के हालात बदतर हो सकते हैं.

उधर, हड़ताल से परेशान पंचायत प्रतिनिधियों ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. त्रिस्तरीय पंचायती राज संगठन के बैनर तले सरपंचों ने रतलाम में रैली निकाली. त्रिस्तरीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक डीपी धाकड़ ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि सात दिनों में पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों की हड़ताल पर फैसला नहीं हुआ, तो प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि भोपाल में डेरा डालकर सरकार का घेराव करेंगे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!