
शहर के पाटनीपुरा में रहने वाले कुलदीप पंवार ने पिछले महीने आनंद बाजार स्थित पतंजलि स्टोर से बिस्किट के 100-100 ग्राम के दो पैकेट खरीदे थे.
इसके बाद जब कुलदीप अपने एक दोस्त की दुकान पहुंचा, तो उसने दूसरा सामान रखने के लिए बैग से पतंजलि के बिस्किट बाहर निकाले. उसी दौरान उसके दोस्त ने बिस्किट का पैकेट इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर रख दिया, तो पता चला कि दो पैकेट में तय मात्रा से 7 ग्राम और 13 ग्राम बिस्किट कम हैं. इसी को आधार बनाते हुए खरीददार कुलदीप पंवार ने नापतौल विभाग में शिकायत दज कराई थी.