
नई योजना के तहत कोई भी ग्राहक अपने नंबर पर प्री-पेड इंटरनेट रिचार्ज की शुरुआत 99 रुपए से होती है। एयरटेेल के वक्ता ने कहा ताजा पहल (पोस्टपेड पर प्रीपेड) के तहत ग्राहकों को पोस्टपेड प्लान पर प्रीपेड इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। कंपनी इस संबंध में अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर भी जानकारी दे रही है।
भारती एयरटेल के निदेशक (भारत और दक्षिण एशिया) श्रीनिवासन गोपालन का कहना है कि हमारे पोस्टपेड प्लान की खास बात उसकी फ्लेक्सिबल होना है। पोस्टपेड पर प्रीपेड प्लान के तहत हम अपने कॉर्पोरेट कस्टमर्स की फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाते हुए उनके डेटा उपयोग को और आसान बना रहे हैं। इस पहल को लेकर हमें काफी सकारात्मक प्रतिक्रयाएं मिली हैं।