कपिल शर्मा का नया शो परिवार की थीम पर नहीं होगा

मुंबई। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने के बाद कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो एक गली की थीम पर आधारित हो सकता है। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल के साथ अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती, सुनील ग्रोवर, किकू शारदा, उपासना सिंह और चंदन प्रभाकर प्रमुख पात्रों में नजर आए थे।

कलर्स चैनल पर ढाई साल का सफर पूरा करने के बाद कपिल और चैनल के बीच किसी मतभेद के कारण इस साल जनवरी में कार्यक्रम का अंत हो गया। अब कपिल और उनकी टीम सोनी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएगी और इसकी थीम भी बदलने की संभावना है।

किकू ने कहा कि इस बार इसमें कोई परिवार थीम नहीं होगा बल्कि यह एक गली जैसा होगा जहां अलग अलग लोग होंगे। उन्होंने ज्यादा ब्यौरे दिए बिना कहा कि इस बार अलग लोग आएंगे। जैसे पिछले कार्यक्रम में पलक और गुत्थी आते थे जबकि वे परिवार का हिस्सा नहीं थे। इसलिए इस बार उसी तरह का कुछ होगा। नया कार्यक्रम 23 अप्रैल से प्रसारित किया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!