
छापे मे पता चला कि कविनगर थाने में तैनात हेंड कांस्टेबल मुंशी ही शराब बेचता था. हालांकि, एसएसपी के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गया. एसएसपी के आदेश पर हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.तस्करी समेत अन्य कारणों से सीज होने वाली शराब की पेटियों में ही आरोपी पुलिसकर्मी सेंध लगा देता था.
वह जब्त की गई शराब को स्टोर कर धीरे-धीरे बेच रहा था.थाने में जमा होने वाली सारी संपत्ति का ब्यौरा हेंड मोहर्रिर के पास होता है.गाजियाबाद के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हेड मोहर्रिर यमुना प्रसाद पकड़ी गई शराब को बेचता था.वह अब तक 50 पेटी शराब बेच चुका था.