
बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा की पूर्व की जिला ब्लाक एवं तहसील कार्यसमिति भंग कर दी गई थी। उद्देश्य आजाद अध्यापक संघ की कार्यसमिति जन शिक्षा केंद्र स्तर पर मजबूत करना था। संगठन को मजबूत करने के दृष्टिकोण से संविदा प्रकोष्ठ अलग बनाया जायेगा साथ ही महिला प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। संविदा शिक्षकों के वेतन को लेकर चिंता जताई अक्सर देखने को मिलता है हमेशा वेतन की समस्या बनी रहती है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा की आजाद अध्यापक संघ को मजबूत करने के लिए जन शिक्षा केंद्र पर उतरना होगा तभी जिले का एक एक अध्यापक संविदा साथी मजबूत होगा।
प्रदेश सचिव शिवकरण सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की सहायक अध्यापकों में वेतन विसंगति को लेकर भ्रम है सभी सहायक अध्यापकों को विश्वास दिलाना चाहूँगा किसी साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा चाहे आंदोलन ही न करना पड़े संविदा शिक्षक अपना मन छोटा न करें एक आजाद अध्यापक संघ ही है जो आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रखती है जल्द ही स्थनांतरण निति प्रविक्षा अवधि वेतन को लेकर गम्भीर है।
बैठक में आजाद अध्यापक संघ संविदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशीष जाट का आम सहमति से मनोनयन किया गया। साथ ही ब्लाक अध्यक्षों में देवसर महेंद्र द्विवेदी बैढ़न रमेश शाह चितरंगी रिक्त तहसील अध्यक्ष सरई भुनेश्वर पाण्डेय माडा रिक्त बगदरा रिक्त संरक्षकों में देवसर देवेन्द्र गौतम सरई अर्जुन सिंह चितरंगी विमलेश मिश्रा बैढ़न राजेश शावले माडा रिक्त । नगर निगम अध्यक्ष दया राम अहिरवार जिला प्रतिनिधि इंद्रजीत पटेल इंद्रपाल सिंह के के द्विवेदी के के पाठक अवधलाल बैस बाबूलाल यादव रामजी शाह सरोज मिश्र प्रमोद तिवारी अर्जुन सिंह अखिलेश चतुर्वेदी मृगेन्द्र सेन श्रवण मांझी पवन तिवारी गोरे लाल पनिका इन्द्रेश वर्मा वी पी सिंह सुखराम प्रजापति अतुल मिश्रा इन सब का मनोनयन आम सहमति से किया गया।
बैठक में दुर्गेश पाटीदार वाशु देव महाजन राजू उइके सुनील उइके धीरज सिंह विजेंद्र चौहान बद्री वर्मा गोविन्द यादव कपिल शर्मा अनिल सेन त्रिवेणी प्रजापति राजेश दुबे सूर्य प्रताप सिंह मनीष शर्मा राम सुसील पटेल कपिल मुनि जायसवाल पंकज कारपेंटर आदि सैकड़ो अध्यापक संविदा शिक्षक साथी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपनी कार्यसमिति 15 मार्च के पूर्व घोषित करें।