अध्यापक संवर्ग: मिशन अनुकम्पा नियुक्त का शुभारम्भ

Mushtaq Khan। दिनांक 20/3/16 को जिला छिंदवाडा में आप सभी आम अध्यापक भाई व बहन एवं संयुक्त मोर्चे की घटक संघो की जिला इकाइयां व प्रदेश इकाई प्रमुख व समस्त स्तरिय पदाधिकारी सादर आमंत्रित है।

आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के तारतम्य में छिंदवाडा जिला इकाई के पदाधिकारियों श्री अनिल सूर्यवंशी प्रदेश संगठन मंत्री व श्री आरिफ खान जिलाध्यक्ष एवं सम्पूर्ण जिला ब्लोक और संकुल इकाईयो के सामूहिक सहयोग द्वारा आम अध्यापक संघ की प्रांतीय समिति की मंशा अनुसार दिवंगत अध्यापक परिवारों के सहयोग हेतु......

""मिशन अनुकम्पा का प्रारम्भ""

अनुकम्पा नियुक्ति मिशन बी-एड/डी-एड अनिवार्यता समाप्त का शुभारम्भ दिनांक 20/03/16 को छिंदवाडा में।

उपरोक्त मिशन छिंदवाडा से भव्य आयोजन के रूप में प्रारम्भ होकर पूरे प्रदेश में संचालित किया जाएगा जिसका उद्देश्य अनुकम्पा नियुक्ति में डीएड/बीएड की अनिवार्यता को समाप्त करना व 50% पात्रता परीक्षा को पास करना होगा। 20 मार्च को "आदरणीय चौधरी चंद्रभान सिंह जी विधायक" छिंदवाडा के मुख्य अतिथ्य में सन 2014 से अभीतक के हमारे दिवंगत अध्यापक संवर्ग के समस्त साथियो के परिवारों को आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश द्वारा आर्थिक सहायता दी जायेगी।

आर्थिक सहायता हेतु समस्त जिलो के चाणक्य वंशजो से आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश निवेदन करता है की इस आर्थिक सहायता कार्य की लिखित सदस्यता लेकर दिवंगत परिवारों को स्वेच्छानुसार सहायता राशि प्रदान करे आर्थिक सहायता का आय व्यय व भुगतान अभिलेख समस्त सदस्यो व दान दाता सदस्यों हेतु सदेव उपलब्ध रहेगा।

मिशन के मुख्य बिंदु--
1/ समस्त दिवंगत अध्यापक संवर्ग के साथियो के परिवार के आश्रितों को बिना पत्रोपाधि अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करवाना।
2/ सामूहिक सहयोग से जमा राशि से दिवंगत परिवार के आश्रित की अनुकम्पा नियुक्ति न होने तक प्रतिमाह निश्चित सहयोग राशि का वितरण।
3/एन.एस.डी.एल के प्रकरणों को आगे रहकर संकुल स्तर से तेयार करवा कर भोपाल पहुचवाना।
4/जिला स्तर पर पदोन्नति व क्रम्मोंनती हेतु प्रयास कर आदेश करवाना।
5/एन.एस.डी.एल. पास बुक का संधारण संकुल स्तर पर करवाना।

उपरोक्त बिंदु कार्य निरंतर जिलास्तर पर समस्त जिलो में एक साथ संघ की समस्त जिला इकाइयां परिणित करेंगी समस्त जिलो के सम्बंधित आम अध्यापक साथी आम अध्यापक संघ की जिला इकाइयों से संपर्क करे। या प्रांत स्तर पर अपनी समस्या रखे। आप सभी को हर संभव सहयोग प्रदान किया जावेगा।

हमारा अन्य प्रयास-
आम अध्यापक संघ घोषणा कर चूका है की संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में आगामी दिनों में होने वाले समस्त प्रयासों में एवं संयुक्त मोर्चे की प्रमुख मांगो को पूरा करवाने हेतु द्रण संकल्पित है और आम अध्यापक हित हेतु हम हर हद से गुजरने को कटिबद्ध है।

जिसमे आम अध्यापको की प्रमुख मांगो जैसे-
1/वेतन विसंगति
2/ ट्रांसफर निति
3/ शिक्षा विभाग में संविलियन
एव मोर्चे द्वारा संयुक्त सहमती से रखी जाने वाली मांगे सम्मिलित रहेंगी।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे-
1.श्री विश्वेश्वर झारिया-प्रदेशाध्यक्ष
मोबाइल नंबर-99264 11903
2.मुश्ताक खान,प्रदेश संयोजक
मोबाइल नंबर-9179613685
3.सुबोध झारिया- प्रदेश उपाध्यक्ष 
मोबाइल नंबर-7898811388
4.वीरेंद्र पटेल- प्रांत महासचिव
मोबाइल नंबर-99 77 537136
5.अनिल सूर्यवंशी-प्रदेश संगठन मंत्री 
मोबाइल नंबर-8305773042
3.आरिफ खान-जिलाध्यक्ष जिला छिंदवाडा
मोबाइल नंबर-9575659551
4.साजिर कादरी-जिला संयोजक जिला छिंदवाडा
मोबाइल नबर-9977382660

विनीत- आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!