सिहोरा। जबलपुर जिले के सिहोरा में कल शाम को दूषित भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे अचानक से बीमार पड गए लेकिन रात में अस्पताल ले जाने की सुबिधा न होने की वजह से इन बच्चों को आज सुबह जिला अस्पताल लाया गया जहां पर एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहोरीबंद थाना के बाकल के पास मझगवां गाँव में कल शाम एक ही परिवार के तीनो बच्चों ने दुषित भोजन करने से बीमार हो गए। ये तीनो बच्चे धार जिले से बाकल मझगवां रिस्तेदारी में बर्मन समाज में आये हुए थे। जो कल शाम को बीमार हुए। जिन्हें ईलाज के लिये दूसरे दिन जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर गौरा नाम की बच्ची की मौत हो गयी जबकि साहिल और रानी बर्मन की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे क्योंकि कुछ लोगों का कहना है की आगनवाड़ी का दूषित भोजन खाने से बच्चे बीमार हुए हैं जिसकी आधिकारिक जाँच की जा रही है।