भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विधवा विवाह को प्रोत्साहन देने के लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विधवा विवाह को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को रोकने के लिए प्रत्येक जिले में उषा किरण केंद्र खोलने की घोषणा की। श्री चौहान स्थानीय रविन्द्र भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य 'शक्ति का उत्सव'' को संबोधित कर रहे थे।
श्री चौहान ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जल्दी ही महिलाओं के स्व-सहायता समूह का सम्मेलन बुलाया जाएगा। बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की संभावना रोकने के लिये उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों में शिकायत पेटी रखने की व्यवस्था की जायेगी। बेटियों की शिकायत को बाल अधिकार संरक्षण आयोग और अन्य सक्षम संस्था के सामने खोला जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।