जबलपुर। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश योगेश चन्द्र गुप्ता की अदालत ने बैंक मैनेजर संजीव कुमार वर्मा को एक दिन की रिमांड पर सौंप दिया। इस अवधि में आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को पुनः अदालत में पेश करना होगा।
उल्लेखनीय है कि एसबीआई शाखा लखनादौन में पदस्थ मैनेजर वर्मा ने सफाई कर्मी मिंटू उर्फ कृष्ण कुमार यादव के 7 हजार मासिक वेतन में से हर माह ढ़ाई हजार रुपए बतौर रिश्वत देने का मनमाना नियम बना रखा था। ऐसा न करने पर नौकरी छीन लेने की धमकी देता था। जब अति हो गई तो शिकायत सीबीआई तक पहुंची, जिस पर दबिश देकर रंगे हाथों दबोच लिया गया।