
गौरतलब है कि गाजीपुर के दुल्लहपुर में चौदह वर्षीय दलित किशोरी के साथ चार दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे जिंदा जला दिया था। इस खौफनाक वारदात में गांव की एक युवती भी शामिल थी। वाराणसी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दलित किशोरी की गुरुवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस के हाथ जो जानकारी लगी, उसे सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए थे।
चाचा ने बनाया था पोर्न वीडियो
गाजीपुर पुलिस के अनुसार सामूहिक दुराचार और हत्या के मामले में दरिंदों के साथ पकड़ी गई युवती बनिता की एक पोर्न वीडियो दलित किशोरी के चाचा के पास थी। इसी पोर्न क्लिपिंग को हासिल करने के लिए युवती और उसके प्रेमी ने सारा जाल बुना था। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी बनिता का दुराचार व हत्या के मामले में आरोपी सोनू के साथ अवैध संबंध थे। कुछ दिनों पहले बनिता और सोनू गांव के ही एक खेत में आपत्तिजनक हालत में थे। खेत के पास से गुजर रहे दलित किशोरी के चाचा की निगाह पड़ गई और उसने चुपके से दोनों का वीडियो तैयार कर लिया। वीडियो बनाने के बाद चाचा की नीयत भी गंदी हो गई और उसने बनिता पर अपने साथ शारीरिक संबंध का दबाव बनाने लगा। युवती ने प्रेमी को सारी बात बताई। सोनू और किशोरी के चाचा के बीच इसको लेकर झगड़ा भी हुआ लेकिन गांव वालों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया था।
चाचा की हरकत का बदला भतीजी से
सोनू व उसकी प्रेमिका ने पोर्न वीडियो हासिल करने के लिए चाचा की नाबालिग भतीजी को निशाना बनाया। योजना के तहत बनिता दलित किशोरी को गन्ना चूसने के बहाने खेत में लेकर पहुंची। वहां पर सोनू अपने दो अन्य साथियों प्रदीप व भोला के साथ मिलकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी गिड़गिड़ाती रही लेकिन वहां मौजूद बनिता ने सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो तैयार किया। वीडियो तैयार करने के बाद सोनू व बनिता ने किशोरी पर दबाव बनाया कि चाचा से वीडियो क्लिपिंग लेकर आने को कहे वरना उसके साथ हुए बलात्कार का वीडियो वह वायरल कर देंगे। इंकार करने पर चारों ने किशोरी के शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। उसे धमकाने के लिए माचिस की तीली जलाकर उसके कपड़ों में छुआ दिया। आग लगते ही चारों वहां से फरार हो गए। आग का गोला बनी किशोरी मदद की गुहार लगाते हुए घर को दौड़ी। घर के बाहर पहुंचते-पहुंचते उसका शरीर साठ प्रतिशत से अधिक जल चुका था। पुलिस की मदद से परिजनों ने उसे वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां गुरुवार की शाम उसने दम तोड़ दिया था।