
महिदपुर रोड निवासी कैलाश गहलोत की बेटी मोनिका एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। जिसकी इन दिनों परीक्षाएं चल रहीं थीं। परीक्षा से एक दिन पहले शाम को जब वह अपने कमरे में पढ़ रही थी। तभी देर शाम कैलाश की पत्नी ने खाना खाने के लिए मोनिका को आवाज लगाई, तो काफी देर तक वह नहीं आई। अंदर से आवाज न आने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। जहां देखा गया कि मोनिका का शव पंखे से लटक रहा है।