ग्वालियर। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि फार्मसिस्ट ही दवाओं का वितरण कर सकते हैं। आप लोग अनट्रेंड बाबुओं से दवाइयों का वितरण करवा रहे हैं। ऐसे में यदि मरीजों का कोई अहित होता है तो इसके लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। हम आपके इस निर्णय का पुरजोर विरोध करते हैं।
यह बात फार्मसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को फूलबाग स्थित धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचे सीएमएचओ अनूप कम्ठान से कही। दरअसल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। साथ ही फूलबाग पर धरना भी दिया जा रहा है। बुधवार को सीएमएचओ जब कर्मचारियों से ज्ञापन लेने पहुंचे तो आंदोलन में शामिल फार्मसिस्ट एसोसिएशन ने दवा वितरण को लेकर नाराजगी जताते हुए सीएम, स्वास्थ्य मंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
जेएएच में बढ़ी मरीजों की संख्या
हड़ताल के चलते जिला चिकित्सालय मुरार में व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं। इसके चलते जयारोग्य अस्पताल में दबाव बढ़ता जा रहा है। बुधवार को स्थिति यह थी कि ओपीडी में मेडीसिन विभाग के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। केवल एक जूनियर चिकित्सक यहां पर मरीजों को देख रहा था, जिसके कारण घंटों से कतार में लगे मरीज खासे नाराज थे। वहीं केआरएच में भी प्रसूताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।
नर्सिंग कॉलेजों से छात्रों को बुलाया
दो दिन तो जिला चिकित्सालय में स्थायी कर्मचारियों से काम चल गया, लेकिन जब हड़ताल तीसरे दिन खिंच गई तो प्रबंधन ने नर्सिंग कॉलेजों से नर्सिंग छात्रों को बुला लिया। इससे थोड़ी- बहुत राहत मिली है। हालांकि कॉल सेंटर फिर भी ठप है।