शिवपुरी। होली के त्यौहार पर वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में म.प्र. शासन की वाणिज्य उधोग एवं धर्मस्थ मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को ज्ञापन जिलाधीश की मौजूदगी में सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से शासकीय सेवकों ने मांग की है कि फरवरी माह का वेतन प्रमुख रूप से अध्यापकों व संविदा शिक्षकों को संकुल केन्द्र कन्या कोर्ट रोड, न.2 शिवपुरी, पोहरी, बैराड़, इन्दार, रन्नौद, खरई, कन्या करैरा, सिरसौद, सहित कई संकुलों में मार्च माह की 20 तारीख तक भी नही मिली है। जिसके कारण कर्मचारियों का होली का त्यौहार फीका हो गया है। ज्ञापन के समय उधोग, वाणिज्य एवं धर्मस्य मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधीश शिवपुरी को शीघ्र वेतन भुगतान के लिये कहा।
ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ के सचिव राजेन्द्र पिपलौदा एवं अरविन्द सरैया ने कहा कि शिक्षा विभाग मे कर्मचारियों को समय पर वेतन नही दिया जा रहा है कुछ संकुलों में तो 10 तारीख के बाद वेतन का भुगतान हो रहा है जिससे लोन लेने वाले कर्मचारियों के चेक हर माह वाउन्स हो रहे हैं तथा अतिरिक्त भार वहन करना पड़ रहा है तथा अल्प वेतन पर काम कर रहे संविदा शिक्षकों को देर से वेतन मिलने के कारण उनकी घर की व्यवस्थायें वेल्टीलेटर पर आ गयी हैं। ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से संयुक्त मोर्चा के सचिव एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, राजकुमार सरैया, कमलकांत कोठारी, स्नेह रघुवंशी, अरविन्द सरैया, रसीद खांन साबिर, रामकृष्ण रघुवंशी उपस्थित थे।